गणतंत्र दिवस पर जिले में 2 थानों का गिफ्ट

गाजियाबाद : गणतंत्र दिवस पर जिले में 2 थानों का गिफ्ट, कौशाम्बी और टीला मोड़ होंगे दो नए थाने, कौशाम्बी इंदिरामपुर से अलग बना नया थाना, लोनी कोयवली थानों के क्षेत्र को मिलाकर बना थाना, दोनो थानों पर इंस्पेक्टर भी किये गए पोस्टम, 28 जनवरी से शुरू होगा संचालन।